लेनोवो S5 प्रो कीमत फीचर्स और खासियत Lenovo S5 Pro Price Features in India-
Lenovo S5 Pro 2018 -लेनोवो ने अपना नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है फोन का नाम लेनोवो S5 प्रो (Lenovo S5 Pro) जिसे कंपनी ने चीन में 13,700 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन में भारत में लॉन्च की बात करें तो इसे भारत में कब तक लॉन्च किया जाएगा अभी इसके बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आई है। Lenovo S5 Pro फोन बेहतरीन स्पेसिफिकेशन, 6.18 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आता है।
लेनोवो S5 प्रो स्पेसिफिकेशन Lenovo S5 Pro Specification
लेनोवो एस5 प्रो Lenovo S5 Pro स्मार्टफोन में 6.18 इंच फुल HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2246 पिक्सल्स है। फोन का रेशियो 18:7:9 है, फोन डुअल सिम कार्ड सपोर्ट करता है और एंड्राइड 8.1 ओरिया ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 636 प्रोसेसर का इस्तमाल किया गया है, फोन 6 जीबी रैम एंड्रिनो 509 जीपीयू ग्राफिक के साथ आता है। फोन में 3500mAh की बैटरी दी गई है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
लेनोवो S5 प्रो कैमरा Lenovo S5 Pro Camera
Lenovo S5 Pro Phone Camera की बात करें तो इसके रियर और फ्रंट में डुअल लेंस कैमरा दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल (20MP) का है तो वहीं सेकेंड्री सेंसर 12 मेगापिक्सल (12MP) का है। इसके अलावा फ्रंट में 20 (20MP) और 8 मेगापिक्सल (8MP)) के दो कैमरे है।
लेनोवो S5 प्रो स्टोरेज Lenovo S5 Pro Storage
लेनोवो S5 प्रो के 6 जीबी रैम (6GB RAM) 64 जीबी (64GB) और 128 जीबी स्टोरेज (128 GB Storage) वाले दो वेरिएंट लॉन्च किए है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढा सकते है।