आईडिया का सबसे बेस्ट प्लान Idea Best Plan Unlimited Calling Data Offer 2018-19-
New unlimited idea best plan जैसा कि आप सभी जानते हो टेलीकॉम इंडस्ट्री में डेटा वार दिन प्रतिदिन बढाता जा रहा है। कोई न कोई कंपनी आए दिन अपने बेहतरीन प्लान को लॉन्च कर रही है। मगर इसमें ग्राहको को जबरदस्त फायदा हो रहा है। आईडिया हो या वोडाफोन, एयरटेल, जीयो, बीएसएनएल सभी ने अपने ग्राहकों के लिए जबदस्त टेरिफ प्लान पेश किए है। इन प्लानों में बेहद कम दरों में कॉल, इंटरनेट प्लान और एसएमएस दिए जा रहे हैं। इसे हम एक तरह से डेटा वार भी कह सकते है क्योंकि सभी कंपनीयां ग्राहकों के लिए इंटरनेट डेटा प्लान से भरे प्लान लांच कर रहे हैं। इसी कडी में हम बात कर रहे है टेलीकॉम कंपनी की दिग्गज आईडिया की, आईडिया ने यूजर्स के लिए अभी तीन बेहतरीन प्लान (idea Best Plan) लॉन्च किए हैं जिनमें 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है।
आईडिया के इस नए प्लान में क्या है खास New idea Best Plan 2018-19 Detail-
वोडाफोन इंडिया और आईडिया की साझेदारी के बाद अब देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी नए प्लान लेकर आई है। टेलीकॉम मीडिया के मुताबिक यह नया प्लान देश के सभी सर्कल के लिए मौजूद है। इन तीनों प्रीपेड प्लान्स की कीमत 209 रुपये, 479 रुपये और 529 रुपये है।ये तीनों प्लान 1.5 जीबी डेटा व अन्य फायदे के साथ आते है। आइए जानते हैं इन प्लान की डिटेल-
आईडिया 209 रु. प्लान Idea Best Plan Rs.209
आईडिया के बेस्ट नए प्लान में सबसे पहले 209 रु. का प्लान आता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 लोकल नेशनल एसएमएस की सुविधा और 1.5 जीबी डेटा रोज दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है।
आईडिया 479 रु. प्लान Idea Best Plan Rs.479
इसके बाद अगला प्लान 479 का है जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100 एसएमएस और 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जा रहा है यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है।
आईडिया 529 रु. प्लान Idea Best Plan Rs.529
अब बात करते है आईडिया 529 रु. प्लान की इस प्लान के तहत ग्राहकों को 100 लोकल नेशनल टेक्स्ट एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है।
उपरोक्त प्लान्स में आउटगोइंग कॉल्स में सिर्फ 250 मिनट रोजाना दिऐ जा रहे हैं, जिसके बाद कॉलिंग पर 1 पैसे प्रति सेकेंड के हिसाब से चार्ज लगेगा. इसके अलावा इन तीनों प्लान में 1000 मिनट हर हफ्ते की भी लिमिट है। डेटा की बात करें तो FUP लिमिट खत्म होने के बाद आपको इसका चार्ज देना पड़ेगा।