आजकल के समय में टच स्क्रीन मोबाइल बहुत जरूरी हो गया है। टच स्क्रीन मोबाइल ने लैपटॉप, कम्प्यूटर और भी बहुत सारे यंत्रो की जगह ले ली है।
कभी-कभी यह टच स्क्रीन मोबाइल अस्थायी हो जाता है और हैंगिंग की दिक्कत शुरू हो जाती है। बहुत सारे लोग टच स्क्रीन के हैंग होने की शिकायतें करते है कि यह हमारा फ़ोन काम नहीं कर रहा है या कोई हमारा फ़ोन प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है। अब इसे ठीक करने के बहुत से तरीके है जो कि आपको यहाँ मिलेंगे।
मोबाइल टच हैंग होने के कारण
- फ़ोन को पानी के आस पास रखना।
- फ़ोन पर ज्यादा दबाव डालना।
- फ़ोन में अनावश्यक डेटा रखना।
- फ़ोन के स्क्रीन में किसी तरल पदार्थ का गिरना।
- फ़ोन में वायरस का आ जाना ।
मोबाइल टच की हैंगिंग के उपाय
- फ़ोन को स्विच ऑफ करें फिर 2 मिनट के बाद स्विच ऑन करें।
- फ़ोन को पानी के आस पास न रखे ऐसा करने से फ़ोन के अंदर ।नमी आ जाती है और और फ़ोन की स्क्रीन हैंग होने लगती है।
- फ़ोन को कभी भी किसी भारी सामान के नीचे नहीं रखना इससे स्क्रीन पर दबाव बनता है और टच हैंग होने लगता है।
- अपने फ़ोन में अनावश्यक डेटा न रखे जैसे कि वीडियो,गाने और फोटो इससे फ़ोन की मेमोरी पर दबाव पड़ता है और फ़ोन हैंग होने लगता है।
- फ़ोन की स्क्रीन को तरल पदार्थो से दूर रखे इससे स्क्रीन जल्दी खराब होती है।
- फ़ोन में ऐसी कोई भी एप्लीकेशन डाउनलोड न करें जिसमें वायरस हो। वायरस से बचने के लिए एक अच्छा एंटी वायरस एप डाउनलोड करें।
- ज्यादा भारी एप्लीकेशन को डाउनलोड न करें।