मोबाइल कैमरा फेल्ड एरर मैसेज को कैसे ठीक करें- Mobile Camera is not working
आजकल हर कोई कैमरा वाला मोबाइल खरीदना चाहता है जिससे की वह अच्छी चीजो को अपने फोन में याद के तौर पर रख सके।
कैमरा अच्छी-बुरी सभी यादो को फ़ोन में सेव करने के काम आता है। लेकिन कभी-कभी अचानक हमारे मोबाइल फोन में कैमरा चलना बंद हो जाता है और कैमरा फेल्ड का मैसेज दिखता है। कैमरा फेल्ड एरर तभी दिखाता है जब आपके फ़ोन में कैश क्लियर न की हो या हो सकता है कोई और दिक्कत हो। तो इस समस्या से बहार आने के तरीके यहां आपको दिए गए है।
मोबाइल कैमरा फेल्ड एरर को ठीक करने के तरीके-Ways to Fix the Mobile Camera Failed Error
Method 1. सबसे पहले अपने फ़ोन को एक बार रीस्टार्ट करके देख लें। हो सकता है फ़ोन को रीस्टार्ट करने से कैमरा फेल्ड एरर मैसेज हट सकता है। अपने फ़ोन के पॉवर बटन और होम बटन को तब तक दबाये रहे जब तक आपका फ़ोन टर्न ऑफ या वाइब्रेट नही होता।
Method 2. डाटा और कैश क्लियर करें।
- अपने फ़ोन के सेटिंग में जाये।
- एप्लीकेशन मेनेजर या एप्स में जाएँ।
- कैमरा एप को ढूंढे और सेलेक्ट करें।
- फ़ोर्स स्टॉप पर टच करें।
- फिर क्लियर डाटा और क्लियर कैश ऑप्शन को भी सेलेक्ट करें।
Method 3. क्लियर कैश पार्टीशन का इस्तेमाल करें। इसके लिए-
- अपने फ़ोन को स्विच ऑफ करें।
- होम बटन, पावर बटन और वॉल्यूम अप बटन को एक साथ दबाये।
- आपको एंड्राइड सिस्टम रिकवरी स्क्रीन दिखेगी।
- वॉल्यूम डाउन बटन की मदद से वाइप कैश पार्टीशन पर जाये और पावर बटन की मदद से सेलेक्ट करे।
- फिर मोबाइल खोल कर चेक करें।
Method 4. फ़ोन को सेफ मोड में रखे।
Method 5. अपने मेमोरी कार्ड की फोटोज को किसी और जगह पर मूव करे और मेमोरी कार्ड फ़ोन से निकाल कर कैमरा चलाये। अगर कैमरा चल रहा है तो मेमोरी कार्ड में कोई समस्या है कैमरा में नहीं।
Method 6. अगर ये सारे तरीके भी काम न करें तो अपने फ़ोन को रिसेट या फॉर्मेट कर दें लेकिन ऐसा करने से पहले अपने फ़ोन का बैकअप लेना न भूले। इसके लिए-
- सेटिंग में जाए।
- बैकअप एंड रिसेट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- फैक्ट्री डाटा रिसेट ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
- फिर रिसेट डिवाइस को सेलेक्ट करें।
इन तरीको से अपने मोबाइल कैमरा को ठीक करें।