क्यू आर कोड क्या होता है
क्यू आर कोड क्विक रिस्पांस का का संक्षिप्त रूप है अर्थात क्यू आर कोड की फुल फॉर्म है क्विक रिस्पांस,इसका यूज़ किसी भी जानकारी को प्रयोग करने वाले से स्मार्टफोन पर भेजने के लिए किया जाता है.
ये कोड बहुत सी जानकारी को एकत्रित कर सकते है जैसे फ़ोन नंबर टेक्स्ट सन्देश,ईमेल सन्देश इत्यादि.
क्यू आर कोड बहुत से काले बिंदु और लाइनों का एक चोकोर चित्र होता है जिनमें बहुत सी जानकारी छिपी हुई होती है. इस जानकारी को प्राप्त करने के लिए आपके फ़ोन में क्यू आर कोड रीडर होना चाहिए यह क्विक रिस्पांस करता है.
क्यू आर कोड के प्रकार-
क्यू आर कोड दो प्रकार का होता है
- गतिशील क्यू आर कोड– इस तरह के कोड को जीवंत क्यू आर कोड भी कहा जाता है इस कोड को एक बार बन लेने के बाद इससे छेड़छाड़ किये बिना ही इसके मुख्या गंतव्य लिंक को सम्पादित कर सकते है.गतिशील क्यू आर कोड सुविधा जनक होते है कोई इन्हे एक बार बनाकर ही लागू किया जा सकता है.
- स्थिर क्यू आर कोड– स्थिर कोड या तो टेक्स्ट के रूप में सीधे जानकारी इक्कठा करते है या फिर किसी माध्यमिक लिंक के द्वारा सूचना एकत्रित करते है.
क्यू आर कोड कहा इस्तेमाल होता है-
- किसी भी कार्यक्रम के टिकटों पर– यदि आप किसी भी कार्यक्रम के आयोजक है तो आप कार्यक्रम के टिकट पर एक क्यू आर कोड दे दे जो आर एस वी पी पेज और इस कार्यक्रम के निर्देशकों से सम्बंधित होगा ताकि सभी लोग कार्यक्रम में शामिल हो सके.
- उत्पादों की पैकिंग में– अपने उत्पाद और व्यवसाय के बारे में अपने ग्राहकों को वेब पेज से जुड़ने के लिए अपने उत्पाद की लास्ट पैकेजिंग में क्यू आर जोड़ सकते है.
- व्यवसायिक कार्ड और विज्ञापन सामग्री के लिए इस्तेमाल– इस क्यू आर कोड का इसतेमाल आप अपने व्यवसायिक कार्ड और विवरण पुस्तिका के लिए इसतेमाल कर सकते है इससे ये आपके आपके संपर्क विवरण को स्मार्टफोन के एड्रेस बुक पर दिखा सके.
कैसे बनाए एंड्राइड पर अपना क्यू आर कोड –
- गूगल के प्ले स्टोर में जाकर बारकोड शब्द को ढूंढे बारकोड रीडर/ जेनरेट ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- इन्स्टाल ऑप्शन को सेलेक्ट करके ओपन ऑप्शन को सेलेक्ट करे.
- ड्रॉप-डाउन मेनू में टेक्स्ट (text) ऑप्शन पर जाकर उसे सेलेक्ट करे.
- अपने बारकोड के प्रकार चुनें। यदि आप को एक बारकोड बनाना है, जो आपको एक वेबसाइट दिखाता है यू आर एल को सेलेक्ट कर दे.
- टेक्स्ट बॉक्स में अपने वेबसाइट का नाम लिखें और “Generate” जनरेट को सेलेक्ट करे.
- अपने बारकोड को सेव करने के लिए सेव ऑप्शन पर सेलेक्ट कर ले.
- इस तरह से आपका क्यू आर कोड बन जाएगा.
क्यूआर कोड का कैसे इस्तेमाल करें
क्यूआर कोड का आसानी से उपयोग करने के लिए आपके पास कैमरा और क्यूआर कोड रीडर,स्कैनर की सुविधा से लैस एक स्मार्टफोन होना चाहिए वैसे तो आजकल के नए स्मार्टफोन्स में यह एप्प पहले से उपलब्ध होता है। अगर आपके स्मार्टफोन पर यह एप्प नहीं है, तो आप गूगल प्लेस्टोर से एक क्यूआर कोड रीडर, स्कैनर एप्लिकेशन इन्स्टाल कर सकते हैं।
इस प्रकार आप क्यू आर कोड के बारे में कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्र्त करके क्यू आर कोड का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में कर सकते है और इस क्यू आर कोड होने वाले लाभो को प्राप्त कर सकते है.