Airtel Ka Rs.99 Plan एयरटेल का अपग्रेड 99 प्लान Airtel 99 Best Prepaid Plan
एयरटेल 99 प्लान (Airtel Upgrade 99 Plan) टेलीकॉम कंपनीयों में डेटा वार जारी है रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने अपने पुराने एयरटेल 99 प्लान को रिवाइज किया है। इस नए एयरटेल 99 प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा दिया जाएगा। इससे पहले एयरटेल 99 प्लान में केवल 1GB डेटा ही दिया जाता था. एयरटेल के इस प्लान की ही तरह जियो के पास भी 98 रुपये का प्लान है, जिसमें 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS के साथ 2GB 4G डेटा दिया जाता है।
एयरटेल 99 प्लान – एयटेरल अपग्रेड 99 प्लान में क्या है खास Airtel 99 Plan Detail
टेली कम्यूनिकेशन की रिपार्ट के अनुसार अब भारतीय एयरटेल ने अपने एयरटेल (Airtel) 99 प्लान को अपग्रेड किया है। जहां पहले एयरटेल 99 प्लान के साथ 1GB डेटा प्रतिदिन देता था, अपग्रेड करने के बाद एयरटेल 99 प्लान के साथ 2GB डेटा प्रतिदिन साथ ही लोकल, STD रोमिंग के साथ कुल 100 SMS प्रतिदिन दिए जाएंगे। जिसकी वैधता 28 दिन तक होगी यानि एयरटेल 99 प्लान के साथ कुल 56 GB डेटा और 2800 SMS दिए जाऐंगे। इस प्लान के साथ हमें कॉलिंग की सुविधा नहीं मिलती है।
जियो 98 प्लान में क्या है खास Jio 98 Plan Detail
वहीं जियो के 98 वाले प्लान की बात करें तो इस प्लान के साथ जियो 2 जीबी डेटा प्रतिदिन साथ में 300 एसएमएस दे रहा है जिसकी वैधता 28 दिन तक है। जियो के इस प्लान के साथ हमें अनमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। अगर बात करें जीयो और एयरटेल के प्लान की तो जियो के मुकाबल एयरटेल में हमें 2500 एमएएस अधिक मिल रहे है। मगर जीयो के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है।
इसके अलावा एयरटेल ने हाल ही में अपने 149 रुपये वाले प्लान को रिवाइज किया था. इस प्लान के साथ 2 जीबी डेटा रोज और अनलिमिटेड कॉलिंग पूरे 28 दिनों के लिए दिया जा रहा है. एयरटेल के 558 प्लान की बात करें तो इस प्लान के साथ यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा दिया जा रहा है। इसकी वैलिडिटी 82 दिन की है यानि आपको 558 में कुछ 246जीबी डेटा दिया जा रहा है।
F.A.Q
प्रश्न1- एयरटेल का अपग्रेड 99 प्लान Airtel ka Upgrade Rs.99 Plan Detail
उत्तर- एयरटेल का अपग्रेड 99 प्लान के साथ 2जीबी डेटा 100 एसएमएस रोज दिए जाते है जिसकी बैधता 28 दिन तक है। इस प्लान के साथ एयरटेल पहले 1 जीबी डेटा प्रतिदिन देता था।
प्रश्न2- एयरटेल 99 प्लान क्यों है खास Airtel 99 Plan Best Offer
उत्तर- एयरटेल 99 प्लान में हमें सिर्फ डेटा प्लान मिलता है जहां हमे 28 दिनों में 56 जीबी डेटा और 2800 एसएमएस दिए जाऐंगे।
प्रश्न3- एयरटेल का बेस्ट प्रीपेड प्लान Airtel Ka Best Prepaid Plan
उत्तर- एयरटेल लेकर आया है अपना 99 प्रीपेड प्लान रिवाइज किया है इस प्लान के साथ ग्राहकों को 2 जीबी डेटा 100 एसएमएस रोज दे रहा है।
प्रश्न4- एयरटेल नया बेस्ट डेटा प्लान Airtel Ka Naya Best Data Plan
उत्तर- रटेल का नया बेस्ट डेटा प्लान की बात करें तो एयरटेल के पास इसके लिए बहुुत सारे प्लान हैं। मगर एयरटेल ने अपने 99 प्लान को अपग्रेड किया है जिसके साथ 2जीबी डेटा प्रतिदिन दिया जाता है जिसकी वैधता 28 दिन तक है।